ये कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े की है जो प्यार क्या होता है ? जिससे वे अनजान थे ।🤔🤔
एक लड़की जो किसी लड़के तरफ आँख उठाकर कभी नहीं देखती, वो किसी भी लड़के से आँख मिलाने या बातें करने से भी डरती थी । घर से ज़्यादा बाहर निकलना उसे मना था, वह किसी से भी ज़्यादा घुलती मिलती नहीं थी ।
फिर एक दिन अचानक उसके घर के सामने आकर कुछ लड़के रहने लगते है ,जो कि अपनी जॉब के कारण वहीं कुछ महीनों के लिए रुक जाते है ।
उसमें से एक लड़का उस लड़की पर लाईन मारने लगता है, दिन-रात उसे घूरता उस लड़की का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया । कभी पेपर पढ़ते-पढ़ते पेपर मे छेद करके चुपके -चुपके देखना, उसके घर के सामनें दिन रात उसकी एक झलक लिए बैठे रहना ।

वो लड़की रोज शाम अपनी कम्प्यूटर की क्लास के लिए जाती । फिर एक लड़का उसे पसंद करने लगता है और एक शाम को जब वह लड़की अपनी क्लास के लिए जाती है, तब वो लड़का उसका पीछा करने लगता है ।
वो लड़का उस लड़की से आगे निकल जाता है।फिर उसे रोक कर बोलता है, मुझे तुमसे शादी करनी है लड़की उस लड़के के चेहरे को देखकर दंग रह जाती है । वह लड़की मन ही मन में सोचती है कि कितना अजीब लड़का है, न तो मैं इसे जानती हूँ और न ही ये मेरे बारे ,और फिर वह उस लड़के के चेहरें की देख कर जोर – जोर से हँसने लगती है ।

लड़के ने पूछा क्या हुआ ! लड़की ने बोला कि न मैं तुम्हारे बारे में कुछ जानती हूँ, न तुम मेरे बारे मे । ऐसा तो मैंने पहली बार देखा है कि कोई लड़का सीधे शादी के लिए प्रपोज़ कर रहा हैं।
लड़के ने कहा जब से मैंने तुम्हें पहली बार देखा तभी मुझे तुमसे प्यार हो गया था, मैं शादी करूंगा तो तुमसे वरना किसी सें भी नही । लड़की कभी -भी किसी पर भी भरोसा नहीं करती थी, उसे लगता था कि ये सब लड़कियों को फसाने का तरीका हैं । फिर लड़की ने लड़के के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया , लड़का मायूश होकर वहाँ से चला गया ।

इनकी प्रेम कहानी में आगे क्या हुआ जानने के लिए हमारे साथ बने रहें ।
Leave a Reply